दिल्ली : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि निकायों में कार्यदायी संस्था के माध्यम से लगाए गए सफाईकर्मियों का मानदेय 308 रूपये से बढ़ाकर 336.85 रूपये कर दिया है. साथ ही उन्हें हर महीने 4 अवकाश भी मिलेंगे. नगर विकास ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत अब ठेके पर तैनात सफाई कर्मियों को 8758 रूपये वेतन हर महीने मिलेंगे. दरअसल आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात किए गए सफाईकर्मियों को पहले 308 रूपये मानदेय दिया जाता था, जिसमें अब 28.64 रूपये की बढ़ोतरी की गई है लेकिन चार दिन छुट्टियों का मानदेय काटकर 8758 रूपये प्रतिमाह मानदेय मिल सकेगा. अभी तक ये 8012 रूपये मानदेय था.
ये भी पढ़ें – बंगाल के ड्रग्स केस में बीजेपी नेता के बाद स्वीटी गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
आपको बताते दें कि सराकर के इस कदम को चुनावी दांव भी माना जा रहा है. अधिकतर नगर निकायों में 50 प्रतिशत ज्यादा सफाई कर्मियों के पद खाली चल रहे हैं और आउटसोर्सिंग के माध्यम से रिक्तियों को भरा जा रहा है. यही व्यवस्था पिछले कई वर्षों से चली आ रही है और तकरीबन 5000 सफाईकर्मियों को ठेके पर काम करने के लिए रखा गया है.