26 C
Guwahati
Monday, June 5, 2023
More

    Yogi Goverment: लाखों छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किए 458 करोड़ रुपये

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य के लाखों छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का तोहफा दिया. सीएम योगी ने आज करीब 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के अकाउंट में 458.66 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप का पहले फेज आज पूरा हो गया है. 

    मुख्यमंत्री ने छात्रवृत्ति योजना के तहत 12,17,631 मेधावी छात्रों को 458.66 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप ऑनलाइन ट्रांसफर की. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, “पिछले चार साल में हमारी सरकार ने पहले जितने बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी उसमें 40 लाख से ज्यादा और बच्चों को जोड़ने का कार्य किया है.” 

    Published:

    Follow TIME8.IN on TWITTER, INSTAGRAM, FACEBOOK and on YOUTUBE to stay in the know with what’s happening in the world around you – in real time

    First published

    ट्रेंडिंग