36 C
Guwahati
Thursday, June 1, 2023
More

    दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज लगभग तैयार, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किए फोटो

    दिल्ली: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू कश्मीर में लगभग बनकर तैयार है. इसका निर्माण कार्य 3 साल से कुछ अधिक समय पहले शुरू हुआ था. जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर स्टील के ढांचे पर बने 476 मीटर लंबे इस ब्रिज की फोटो शेयर करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से नायाब नमूना बताया है.

    उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर मार्बल इन मेकिंग: भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग में मील का पत्थर हासिल करने की राह पर है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होगा’. यह रेलवे ब्रिज इंद्रधनुष के से आकार का है और यह उस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ेगा. इस ब्रिज का काम नवंबर 2017 में शुरू हुआ था.

    यहां भी पढ़ें: दिल्ली में हो जाएगी 25% पानी की सप्लाई बंद: राघव चड्ढा

    बता दें कि, 1250 करोड़ रुपये की लागत वाला यह ब्रिज चेनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर और पेरिस के मशहूर एफिल टाॅवर से 35 मीटर ऊंचा होगा. साथ ही, यह रेलवे ब्रिज रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता वाले भूकंप और अति तीव्रता के विस्फोट का भी बखूबी सामना कर सकेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इसमें संभावित आतंकी खतरों और भूकंप को लेकर सुरक्षा प्रणाली भी होगी. ब्रिज की कुल लंबाई 1315 मीटर होगी.

    Published:

    Follow TIME8.IN on TWITTER, INSTAGRAM, FACEBOOK and on YOUTUBE to stay in the know with what’s happening in the world around you – in real time

    First published

    ट्रेंडिंग