दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली के 178 में से किसी भी थाने में महिला प्रभारी नहीं है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इसकी वजह पूछते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस पर जवाब देने के लिए दिल्ली पुलिस को 19 मार्च तक का वक्त दिया गया है.
दिल्ली महिला आयोग की तरफ से जारी बयान के अनुसार विभिन्न रिपोर्टों से संज्ञान में आया है कि दिल्ली के किसी भी थाने में स्टेशन हाउस ऑफिसर पद पर कोई भी महिला तैनात नहीं है. यह जानकारी काफी दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान करने वाली है. दिल्ली पुलिस में महिलाओं को समान हक मिलना चाहिए. विशेषतौर पर कमला मार्केट जैसे थाने में प्रभारी महिला को ही होना चाहिए, जिसमें जीबी रोड जैसा संवेदनशील एरिया आता है.
आयोग का कहना है कि फोर्स में महिलाओं को 33 प्रतिशत जगह सुनिश्चित करने का नियम है, लेकिन उनकी सहभागिता काफी कम है. योग्य महिला अधिकारियों को चिन्हित करने के लिए कदम उठाने चाहिए. डीसीडब्ल्यू ने पूछा कि उच्च पदों पर महिला अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?