दिल्ली (Delhi). राजधानी के शकरपुर में एक मां ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी फांसी लगा ली. पति जब काम से वापस लौटा तो तीनों को फंदे पर लटका देख कर सकते में आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार जिस समय महिला ने वारदात को अंजाम दिया तब उसका पति नौकरी पर गया था. रात करीब 10:30 बजे जब वह वापस आया तो बहुत देर तक दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की से आवाज लगानी चाही. तब उसने देखा कि उसकी पत्नी और बच्चे फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं. यह देख कर उसके होश उड़ गए. हड़बड़ाहट में उसने पड़ोसियों की मदद से अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ा और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह केस के ड्रग्स कनेक्शन मामले में NCB फाइल करेगी चार्जशीट
पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पता चला है कि ऑफिस जाने से पहले पति पत्नी में गांव जाने को लेकर बहस हुई थी. महिला एक मुंडन संस्कार में बिहार के मधुबनी स्थित अपने गांव जाना चाहती थी. घटना के पीछे असल कारण सुबह हुई बहस ही थी या कुछ और इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी है.