दिल्ली : महाराष्ट्र के पालघर में एक युवती ने अपनी बहादुरी और सूझबूझ से एटीएम को लुटने से बचा लिया. महिला ने चोर को एटीएम नहीं लुटने दिया और पुलिस आने तक चोर को रोककर रखा. इसके लिए पालघर पुलिस ने युवती को शाबाशी भी दी.
दरअसल पालघर में वसई के वालिव में एटीएम चोरी की घटना हो रही थी. एक चोर एटीएम का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था. तभी पास से जा रही एक महिला ने उसे देख लिया. इसके बाद युवती चुपचाप एटीएम के पास पहुंची और जल्दी से उसका शटर डाउन कर दिया फिर महिला ने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया.इसके बाद युवती ने पुलिस को सूचना दे दी और जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूछताछ कर चोर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें – आशीष कौल ने कंगना रनौत पर लगाया कॉपीराइट का आरोप, कानूनी नोटिस भेजा
पालघर पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 427 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.