झारखंड के धनबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां 32 साल की तारा देवी को फांसी का नायक करना भारी पड़ गया. महिला की आठ साल की बच्ची के मुताबिक उसकी मां अपने पति को डराने के लिए फांसी लगाने की नाटक कर रही थी, जिससे बेटी उसकी फांसी लगी तस्वीर उसके पिता को भेज सके. फांसी लगाते वक्त स्टूल से महिला का पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई.
ये मामला धनबाद के रामकनाली ओपी इलाके के रामकनाली फिल्टर प्लांट के नजदीक का है. जहां महिला के पति मनोज महतो ने तारा से दूसरी शादी की थी. तारा ने अपने परिवार के विरुद्ध जाकर शादी की थी. मृतक महिला की मां ने बताया कि यह तारा की दूसरी शादी थी. उसने परिवार के खिलाफ जाकर ये कदम उठाया था, लेकिन उसे मनोज से भी सुख नहीं मिला, इसलिए सुसाइड किया.
ये भी पढ़ें: देश की तिरंगा दिल्ली नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहराया जाएगा- केजरीवाल
पुलिस का कहना है कि तारा का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि उसने पूरे परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला किया, लेकिन ये आदमी भी वैसा ही निकला. मनोज और तारा की एक बेटी भी है जो उनके साथ रहती थी.