दिल्ली: (Delhi) राजधानी में एक महिला और उसके 18 साल छोटे प्रेमी को पुलिस ने मर्डर की साजिश में धर दबोचा. दोनों ने मिलकर महिला के पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया, लेकिन इसमें फेल हो गए. जब महिला का प्रेमी पकड़ा गया तो उसने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की, लेकिन बाद में सब सच सामने आ गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 41 वर्षीय बबिता व उसके 23 वर्षीय प्रेमी रोहन का बीते साढ़े तीन महीने से एक्सट्रामैरिटल अफेयर चल रहा है. बुधवार को रोहने ने महिला के पति को एंड्रयूज गंज में गोली मार दी. पीड़ित ठेके पर ड्राइवर का काम करता है. पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार रात पीसीआर कॉल आई कि एक मोटरसाइकिल सवार ने कार में बैठे एक शख्स को डिफेंस कॉलोनी के एंड्रयूज गंज में गोली मार दी है.
पीड़ित के गले में गोली लगी है और वह एम्स ट्रॉमा सेंटर में दाखिल है. पुलिस के मुताबिक शुरुआत में तो आरोपी ने कहा कि उसने रोडरेज का बदला लेने के लिए गोली मारी, लेकिन जब जांच हुई तो सख्त पूछताछ में विवाहेतर संबंधों का खुलासा हुआ. रोहन ने बताया कि उसका पीड़ित की पत्नी के साथ 3 महीने से अफेयर चल रहा है. पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को महिला के पति ने उसे प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया और पत्नी को मारना पीटना शुरु कर दिया. इसी वजह से दोनों ने मिलकर पति को मारने की साजिश रची.