दिल्ली: (New Delhi) लाल किसा हिंसा मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद रीना राय का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है. लोग रीना राय के बारे में जानने के लिए उत्सुक भी है. रीना राय को दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है, जो विदेश से सोशल मीडिया के जरिए दीप सिद्धू की मदद कर रही थी. उसी ने ही दीप सिद्धू के पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे, जिनमें वह लाल किला हिंसा को लेकर सफाई देते हुए नजर आए थे. दीप सिद्धू ने कहा था कि अगर उसने मुंह खोल दिया तो कई लोगों के राज भी सामने आ जाएंगे.
पुलिस के सामने ये चुनौती थी कि दीप सिद्धू पोस्ट कर रहा है और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है. वीडियो पोस्ट की लोकेशन कनाडा मिली. जब दीप सिद्धू पकड़ा गया तो पूछताछ में उसने राज खोला कि उसकी गर्लफ्रेंड ये वीडियो पोस्ट किए थे. बता दें, दीप सिद्धू और रीना राय पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दो प्रसिद्ध चेहरे हैं. खबरों की मानें तो बीते दो सालों से दीप सिद्धू और रीना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल्स माने जाते हैं. रीना राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
कोरोना के बाद से ही दीप सिद्धू और रीना के पास काम नहीं था. कहा जा जाता है कि इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनके वीडियोज देखने से उनकी बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी लगती है. रीना राय फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी, लेकिन 2014 में उनका सेलेक्शन मिस साउथ एशिया USA के लिए हुआ तो उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया. इसके बाद उनका एक्टिंग करियर शुरु हुआ. फिजिशियन की डिग्री होने के बावजूद उन्हें ऐसा कोई काम नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों म्यूजिक वीडियो में काम किया. रीना की पहली पंजाबी फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘रंग पंजाब’ था.
ये भी पढ़ें: अब नहीं बनना चाहता सांसद या मंत्री, नहीं चाहिए पार्टी में भी कोई पद- गुलाम नबी आजाद
फिल्म ‘रंग पंजाब’ में रीना के साथ दीप सिद्धू मुख्य किरदार में थे. फिल्म के एक इंटरव्यू के दौरान रीना ने दीप सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा था कि वह काफी खुशकिस्मत खुद को पा रही हैं कि उन्होंने दीप सिद्धू के साथ फिल्मी करियर शुरु किया है. शूटिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.