दिल्ली : मंगलवार को गुजरात नगर निगम चुनाव के नतीजे आए, जिसमें बीजेपी को एक बार फिर जोरदार जीत मिली . भाजपा ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा,राजकोट,जामनगर और भावनगर में जीत हासित की. अन्य पार्टियों में आम आदमी पार्टी ने पहली बार गुजरात में अपनी दावेदारी पेश की थी हालांकि आप के लिए चुनावों के परिणाम कुछ खास उत्साहित करने वाले नहीं थे फिर भी आप की चर्चा बीजेपी से ज्यादा हो रही है. इसका कारण है पायल पटेल . पायल आप की सबसे युवा पार्षद नेता है , जिन्होंने गुजरात के वार्ड 16, पूर्णा से चुनाव जीता है. खास बात यह है कि उन्होंने इस क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से हराया है. पायल ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 12,000 से अधिक वोटों से हराया है और उसी के साथ आप की सबसे युवा पार्षद भी बन गई.
पटेल ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि मेरे पास अपनी भावनाओं के व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. हां, मैं अपनी जीत को लेकर तो आस्वश्त थी लेकिन ये पता नहीं था कि इतने बड़े अंतर से जीत मिलेगी. वो भी एक मजबूत पार्टी के खिलाफ.उन्होंने कहा ,' मैं पिछले छह महीने से अपने वार्ड के लोगों के साथ संपर्क में थी और मैं सभी को व्यक्तिगत रूप से भी जानती हूं. हमारे पास काम करने के लिए कई मुद्दे है जैसे संकीर्ण सड़कें, खुली नालियां, सरकारी स्कूल आदि लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता खुली नालियों को ठीक करना है. पायल ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं सत्ता पक्ष में हूं या विपक्ष में . मेरा विश्वास है कि अगर कोई जनता की सेवा करना चाहता है तो विपक्ष में रहकर भी कर सकता है.
ये भी पढें - पामेला ड्रग्स केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह हुए गिरफ्तार, दो बेटों को भी लिया गया हिरासत में
कौन है पायल पटेल –
पायल गुजरात की रहने वाली है और अमरेली से बी. कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. पेशे से 22 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री पायल पटेल कई गुजराती फिल्मों में काम कर चुकी है. उन्होंने गुजराती फिल्म ‘तेरी मेरी दोस्ती’ में भी काम किया है. उन्होंने 50 से अधिक गीतों में अभिनय भी किया है. गुजराती के कई हिट गानों के रीमिक्स में भी काम किया है जैसे ‘मैयर मा मनदु नाथी मंटू.’