दिल्ली: (Delhi) देशभर में आज मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय संविधान के अनुसार जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है, जहां जनता सरकार को चुनती है. इस बार भारत निर्वाचन आयोग 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है. नेशनल वोटर डे का मकसद लोगों की मतदान में ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ मतदाताओं को एक साफ सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट के लिए जागरुक करना है. इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित व जागरुक बनाना है.
मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरु हुआ था. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ उस वक्त की राष्ट्रपति रहीं प्रतिभा पाटिल ने किया था. इसका आरंभ 1950 में चुनाव आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर हुआ. भारत में मतदान को लेकर कम होते हुए रूझान के मद्देनजर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था. निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि पूरे देश के मतदान केन्द्र वाले इलाकों में हर साल उन सभी मतदाताओं की पहचान की जाएगी. जिनकी आयु 1 जनवरी को एक साल हो चुकी होगी.
इस दिन देश में सरकारों व अनेक सामाजिक संस्थाओं की ओर से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए कईं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की ज्यादातर भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. बता दें, आज से इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड (E-EPIC) एप की शुरुआत कर रहा है. इस एप की सहायता से अब आधार कार्ड के जैसे वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जैनरेट किए जा सकेंगे.