मुंबई: (Mumbai) सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नज़र आएंगे. इस साल 21 साल के अर्जुन को नीलामी के सबसे अंत में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा. सचिन तेंदुलकर भी लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. सचिन आईपीएल के 4 सीज़न में मुंबई के कैप्टन भी रहे चुके हैं, लेकिन वह अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए थे.
वहीं मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धन का कहना है कि अर्जुन को खरीदने का फैसला उनकी काबिलियत को देखकर किया गया है. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर के बेटे होने की वजह से अर्जुन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा. वह गेंदबाज हैं बल्लेबाज नहीं. अर्जुन को उसकी काबिलियत की बदौलत टीम में लिया गया है. उन्हें समय देना होगा और उम्मीद है कि अर्जुन पर कोई प्रेशर नहीं डाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या टल जाएगी शबनम की फांसी? राज्यपाल से दोबारा लगाई दया याचिका की गुहार
अर्जुन तेंदुलकर ने एक वीडियो के जरिए भरोसा दिलाने के लिए फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही मुंबई इंडियंस के फैन रहे हैं. अर्जुन टीम से जुड़ने और जर्सी में खेलने के काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मैं कोचों व सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया.