दिल्ली : शनिवार को पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है. पश्चिम बंगाल राजधानी कोलकाता स्थित टीएमसी भवन में सिन्हा ने तृणमूल की सदस्यता ली. यशवंत सिन्हा वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके है.
इस दौरान एक प्रेस वार्ता में सिन्हा ने कहा कि मेरे फैसले से लोग चौंक रहे होंगे. मैं पार्टी पॉलिटिक्स से अलग हो गया था लेकिन आज हमारे देश के मूल्य खतरे में हैं और उनका अनुपालन नहीं हो रहा है. लोकतंत्र की ताकत हमारी संस्थाओं में निहित है लेकिन आज हमारी संस्थाएं कमजोर हो रही है. देश की न्यायपालिका भी खतरे में है. साथ ही सिन्हा ने कहा कि सरकार के मनमाने पर अकुंश लगाने वाला कोई बचा नहीं है.
दरअसल पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने हाल में आयोजित इंडिया टूडे में कहा था कि न्यायपालिका पर भी मीडिया संस्थानों द्वारा दवाब बनाया जाता है. सीजेआई अपना काम स्वतंत्रता से नहीं कर पा रहे हैं.