दिल्ली: (Delhi) शुक्रवार सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में छाए बादलों ने दिल्ली-NCR को भिगो दिया. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आने की संभावना है. वहीं इंडिया गेट एरिया में हुई बारिश का असर वाहनों पर पड़ा.
ये भी पढ़ें: श्रद्धांजलि: दादी हृदय मोहिनी का निधन, दो हफ्तों से थीं अस्पताल में भर्ती
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए दिल्ली-NCR में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश की आशंका जताई थी, लेकिन बारिश बृहस्पतिवार को नहीं हुई. शुक्रवार सुबह मोसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ. विभाग इसे पश्चिमी विक्षोभ की कमजोर सक्रियता बता रहा है. इस कारण से इसका प्रभाव दिल्ली-NCR के मैदानी इलाकों में कम देखने को मिल रहा है. अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना बनी हुई है.