दिल्ली: (Delhi) रक्षा मंत्रालय के समारोह संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सरकार की तरफ से इंडियन आर्मी को अनाधिकृत करने के लिए की जा रही कोशिशों के संबंध में बताया. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि आजादी से पहले हमारे यहां सैंकड़ों ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां (Ordinance Factories) होती थीं, लेकिन आजादी के बाद से सभी कमजोर पड़ती गईं.
पीएम मोदी ने कहा कि बजट के बाद सरकार विभिन्न क्षेत्र के लोगों के संग चर्चा कर रही है कि कैसे बजट को लागू किया जाए व बजट के लिए साथ मिलकर किस तरह रोडमैप तैयार हो. आज रक्षा मंत्रालय के वेबीनार में हिस्सा ले रहे सभी पार्टनर्स, स्टैक होल्डर्स के साथ चर्चा का अवसर मिला है. पीएम ने कहा कि जहां हमारे जवान ट्रेनिंग लेते हैं, वहां लिखा होता है कि शांतिकाल में बसाया गया पसीना, युद्ध काम में रक्त बहाने से बचाता है.
ये भी पढ़ें: TIME8 | रूबीना दिलैक ने जीती Bigg Boss 14 की ट्रॉफी, फिनाले में दूसरे नंबर रहे राहुल वैद्य
रक्षा मंत्रालय के वेबीनार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी से पहले हमारे यहां सैकड़ों ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां होती थी. दोनों विश्व युद्धों में भारत से हथियार बनाए गए थे, लेकिन आजादी के बाद कई वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि भारत ने डिफेंस से संबंधित 100 ऐसे महत्वपूर्ण डिफेंस आइटम की लिस्ट बनाई है, जिन्हें हम अपनी स्थानीय की सहायता से ही मैन्यूफैक्चर कर सकते हैं. इसके लिए टाइमलाइन इसलिए रखी गई है जिससे हमारी इंडस्ट्री इन जरुरतों को पूर्ण करने में सामर्थ्य हासिल करने का प्लान कर सके.