दिल्ली (Delhi). इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने सुबह 5:30 बजे की अजान के कारण उनकी नींद में खलल पड़ने की शिकायत करते हुए डीएम को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में इस मसले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक कुलपति ने चिट्ठी में लिखा है कि रोज सुबह साढ़े पांच बजे लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान के कारण उनकी नींद में खलल पड़ता है. जिसके कारण सारा दिन उनके सर में दर्द रहता है और इसकी वजह से कामकाज पर भी असर पड़ता है. यह चिट्ठी 3 मार्च को लिखी गई थी.
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
लाउडस्पीकर के बिना भी हो सकती है अज़ान: कुलपति संगीता श्रीवास्तव
गौरतलब है कि कुलपति ने इस चिट्ठी में अपील की है कि अजान बिना लाउडस्पीकर के भी की जा सकती है. उन्होंने आगे आने वाले दिनों में ईद से पहले सुबह चार बजे सहरी का एलान होने पर दिक्कतें बढ़ने की भी बात कही है. उन्होंने इस चिट्ठी में हाईकोर्ट के आदेश पीआईएल नंबर- 570 ऑफिस 2020 का भी हवाला दिया है. हालांकि कुलपति चिट्ठी में यह बात साफ की है कि वे किसी भी संप्रदाय, जाति या वर्ग के खिलाफ नहीं हैं.