भारत में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो चूका है. इसके साथ ही कोरोना के टीके पर विवाद भी बहुत हो रहा है. इसी बीच भारत बायोटेक ने एक फैक्टशीट जारी कर बताया कि किस बीमारी और अवस्था में लोग कोरोना को टीका न लगवाएं.
भारत बायोटेक के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की बीमारी की वजह से इम्युनिटी कमजोर है या फिर आप कुछ ऐसी दवाएं ले रहे हैं, जिससे आपकी इम्युनिटी प्रभावित होती है तो आपको कोवैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. भारत बायोटेक के अनुसार – जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत है, यदि आपको बुखार है , तब भी टीका न लगवाएं. इसके अलावा गर्भवर्ती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी वैक्सीन न लगवाएं और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों भी टीका न लगवाएं और जिसकी पूरी जानकारी वैक्सीनेशन ऑफिसर को दें. यदि किसी बीमारी की वजह से आपकी नियमित दवाएं चल रही हैं तो इसकी जानकारी भी आपको देनी चाहिए, यानी वैक्सीन लगवाने से पहले अपने बारे में आपको पूरी जानकारी देनी होगी.
दरअसल भारत बायोटेक को केंद्र सरकार ने आपातकालीन मंजूरी दी है , जिसके कारण लोगों में कोवैक्सीन को लेकर एक संशय की स्थिति बनी हुई है. हालांकि कि कंपनी का ये भी कहना है कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से कोई गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो.