दिल्ली (Delhi). तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ग्रहण कर ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज केवल मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत को ही शपथ दिलाई गई. मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में होगा.
बता दें कि बुधवार को खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने नए नेता का चुनाव किया है, जो अब उत्तराखंड की कमान संभालेगा. मालूम हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसकी घोषणा उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके दी थी. त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुसार उन्होंने इस्तीफा दिया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम की पत्नी हैं मनोविज्ञान की प्रोफेसर, कहा मुझे पहले से ही अंदाज़ा था
वहीं शपथ ग्रहण के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि शामिल थे.