दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद सीएम ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया. मीडिया द्वारा जब इस्तीफे का कारण पूछा गया तो त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है और इसके अच्छे जवाब के लिए आपको दिल्ली जाना होगा.
त्रिवेंद्र सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने लंबे समय से राजनीति में काम किया. पार्टी ने मुझे चार साल तक सीएम के तौर पर सेवा करने का मौका दिया. एक छोटे से गांव में जन्म लिया और पार्टी में सीएम बना.’ उन्होंने कहा कि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि पार्टी इतना बड़ा सम्मान देगी. पार्टी ने विचार किया कि अब सीएम का मौका किसी और को देना चाहिए.
ये भी पढ़ें – मेरठ में प्रियंका ने किया किसान आंदोलन समर्थन, कहा- अंतिम सांस तक मैं किसानों के साथ हूं
रावत ने कहा कि “चार साल होने में 9 दिन बच गए थे. प्रदेशवासियों का धन्यवाद. मैं अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंपकर आया हूं.” फिलहाल पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों की चर्चा है.