दिल्ली : उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हिमस्खलन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर दुख जाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘चमोली जिले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है. ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है.
वही घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चमोली में हिमखंड टूटने के कारण अचानक आई बाढ़ की स्थिति पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता मुहैया कराए. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी राहत में हाथ बढ़ाने की अपील की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ है.’ उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार पीड़ितों को सहायता ने कांग्रेस के साथ कार्य में हाथ बताएं.’
दरअसल रविवार सुबह चमोली जिले में ऋषि गंगा घाटी में हिमखंड टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आ गई और तपोवना ऋषि गंगा और हाइड्रो प्लांट को भी भारी नुकसान हुआ. उसके बाद एनडीआरएफ, आइटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है. साथ ही जिला प्रशासन स्तर पर भी मुझे आपका कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बाढ़ के बाद करीब 50-100 लोग लापता है. रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव मिले हैं और कुछ घायलों को बचाया गया है.