दिल्ली: जो बाइडन को अमेरिका में कमान सँभालते हुए कुछ ही वक़्त हुआ है. देखा जाए तो इसी बीच उनकी सरकार ने एक भट महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, अब अमेरिका में काम कर रहे H1B वीजाधारक के लिए राहत की सांस लेने का समय आ गया है. बाइडन ने एच1बी वीजाधारक कर्मचारियों के एच-4 जीवनसाथियों को काम जारी रखने की अनुमति दे दी है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में एच1बी वीजाधारक कर्मचारियों के जीवनसाथियों को ये डर था, कि अमेरिका में 4 वर्ष बिताने के बाद पता नहीं उन्हें आगे काम करने की अनुमति मिल पाएगी या नहीं. अब प्रशासन के इस फैसले से उनका डर कहीं तक ख़तम हो गया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रशासनिक शासनकाल में H1B वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने के लिए कानून निकाला था.
बाइडन के इस फैसले के बाद H-4 वीजा के साथ काम करने वाले लोगों के लिए राहत है. इस फैसले पर ख़ुशी जाहिर करते हुए एक महिला ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि, आगे के लिए उनकी राह आसान हो जाएगी. अमेरिका में एक बड़े पैमाने पर भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते है, इस फैसले से उन्हें बड़ी रहत मिलेंगी.