दिल्ली (Delhi). देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का भी नाम जुड़ गया है. जिन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मजाकिया अंदाज में तंज कसा है.
गौरतलब है कि अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को तंज कसा है. उन्होंने लिखा है, अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो डीजल नब्बे पेट्रोल सौ सौ मे लगा धागा सिलेंडर ऊछल के भागा. उनके इस ट्वीट पर बहुत से रिएक्शन आ रहे हैं और इसे रीट्वीट भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव केस में नया खुलासा, जहरीले पदार्थ से हुई लड़कियों की मौत
बता दें कि भोपाल में एक्सपी श्रेणी के पेट्रोल का दाम 100.79 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. वहीं राजस्थान के गंगानगर जिले में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सामान्य पेट्रोल के दाम भी बुधवार को 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए. जबकि पिछले महीने ही राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट में दो प्रतिशत कमी करने की घोषणा की थी.