यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है. गोपनीयता बरकरार नहीं रखने के आरोप कल ही सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित किया गया था. वहीं आज संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद अब तक इस मामले में कुल 32 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.
सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी संजय उपाध्याय आरएसएम फिनसर्व कंपनी को पेपर छापने का ठेका दिया था. 28 नंवबर को पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री ने दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी.