दिल्ली: यूपी के स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) की टीम ने रविवार को PFI के दिल्ली शाहीन बाग स्थित ऑफिस में छापा मारा. इसके अलावा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के अन्य कई कार्यालयों पर भी छापेमारी जारी है, इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. यूपी एसटीएफ को शाहीन बाग कार्यालय से छापे के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. मथुरा के थाना मांट में दर्ज मुक़दमे के सिलसिले में ये छापा मारा गया है. इस छपे की कार्यवाई कोर्ट के सर्च वॉरेंट मिलने के बाद की गई है. इस मुक़दमे की विवेचना यूपी एसटीएफ कर रही है.
यहां भी पढ़ें: Indo- China News: मोल्दो बॉर्डर पर 16 घंटे तक चली भारत-चीन वार्ता
यूपी के स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने पीएफआई की छात्र इकाई के सदस्य को अपनी गिरफ्त में रखा है. उसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एसटीएफ शाहीन बाग़ कार्यालय में छापा मरने आई है. पकड़े गए सदस्य का नाम रउफ शरीफ है, उसे एसटीएफ ने केरला में गिरफ्तार किया था. वहां से उसे प्रोडक्शन वारेंट में लाया गया था. यूपी में रउफ के खिलाफ सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने और हाथरस में दंगे के लिए फंडिंग की व्यवस्था कराने जैसे बड़े और गंभीर आरोप हैं