गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की सम्पत्तियों को जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) यूपी समेत देश के अन्य शहरों में अतीक अहमद की जो भी सम्पत्ति है उसे जब्त करेगी. बता दें पिछले दिनों ईडी ने साबरमती जेल में अतीक अहमद से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान अतीक अहमद बैंक खातों लेनदेन की संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया था. जिसके बाद अब ईडी जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू करेगी. इसी साल जुलाई में ईडी ने अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.