यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. चुनाव को देखते हुए बीजेपी नाराज चल रहे किसानों को मनाने में जुट गई है. किसानों को खुश करने के लिए बीजेपी ने गोरखपुर में किसान ट्रैक्टर रैली का आआज किया. बीजेपी की यह रैली 10 किलोमीटर लंबी थी. किसान ट्रैक्टर रैली का 29 नवंबर को अंतिम दिन है. 16 नवंबर से भाजपा किसान मोर्चा ने इस ट्रैक्टर रैली का आगाज किया था. ट्रैक्टर रैली के अंतिम चरण में 10 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकालकर भाजपा किसान मोर्चा किसानों को भाजपा सरकार में मिले फायदे बताकर उनसे 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में करने का प्रयास करती दिखी.