उत्तर प्रदेश: (Uttar Pradesh) यूपी के उन्नाव में दो नाबालिग लड़कियों की मौत के बाद उनमें से बची एक लड़की अस्पताल में जंग लड़ रही है. वहीं दोनों मृत लड़कियों का आज अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गांव में काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. परिवार ने पुलिस की मौजूदगी में घटनास्थल के पास ही लड़कियों को दफनाया. पीड़िता के भाई का कहना है कि लड़कियां रोजाना खेत में काम करने के लिए जाती थी, उन्हें किसी पर भी शक नहीं है. हम कैसे किसी पर उंगली उठा सकते हैं.
दरअसल उन्नाव के असोहा थाना के बबुरहा गांव में तीन लड़कियां खेतों में मिली थी. इनमें से दो लड़कियां मृत थीं और एक जिंदा. इस केस के बाद से ही यूपी की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठ रहे हैं. लगातार हो रहे विवाद के उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस केस में मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों लड़कियों की पोस्टर्माटम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत कोई जहरीला पदार्थ देने से हुई है. फिलहाल पूरा मामला क्या इसकी तफ्तीश होना बाकी है, जिसके लिए उन्नाव पुलिस ने जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:भोजपुरी इंडस्ट्री पर खेसारी लाल ने लगाया आरोप, कहा- मुझे ‘सुशांत’ बनाना चाहते हैं
इस मामले को लेकर सियासत भी शुरु हो चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव व मायावती ने इस केस पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है और दोषियों को सख्त सज़ा देने की मांग की है. इस मसले में अनुसूचित आयोग की तरफ से यूपी डीजीपी को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की गई है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: खेत में मिली 3 नाबालिग लड़कियों में से दो की मौत, एक की हालत गंभीर
क्या था मामला
उन्नाव के असोहा थाना इलाके की पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में इसी बुधवार को दोपहर 3 बजे के करीब बुआ व भतीजी खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं, लेकिन शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटीं. जब परिजन उन्हें तलाशने निकले तो तीनों लड़कियों कपड़े से बंधी बेहाल अवस्था में मिली थी. तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो दो लड़कियों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरी की हालत गंभीर थी.