दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज ट्वीट करके यूजीसी नेट के तारीख की घोषणा की
यूजीसी नेट की परीक्षाएं 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 तक आयोजित कराइ जाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने परीक्षा देने वालों के लिए उच्च भविष्य की कामना की है. परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन आज से (2 फरवरी ) से शुरू हो गयी है. आवेदन की आखिरी तारीख़ 2 मार्च है, और फीस देने की अवधि 3 मार्च दी जा सकती है. यूजीसी की परीक्षा दो पालियों में कराइ जाएगी पहली पाली 9-12 सुबह और दूसरी 3-6 बजे तक होगी. परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा.
यहां भी पढ़े: विश्व वेटलैंडस दिवस 2021
बता दे की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कॉलेजों और विश्वविद्यालय में अस्सिटेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए की जाती है.