दिल्ली (Delhi): राजधानी में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके चलते उन्होंने 200 लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कुल 22 एफआईआर भी दर्ज कर ली हैं.
बता दें कि हिरासत में लिए गए लोगों पर हिंसा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली पुलिस ने दस धाराओ में केस दर्ज किया है. इनमें डकैती की धाराएं भी हैं. दिल्ली पुलिस ने IPC Sec 395 (डकैती), 397 (डकैती, या डकैती, मौत या शिकायत पर चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 b (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने मामले में 22 एफआईआर दर्ज की हैं. इसके अलावा उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. जिन पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा.
गौरतलब है कि 26 जनवरी पर किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाना था. जिसके लिए उन्हें प्रशासन की ओर से अनुमति भी मिली थी. लेकिन किसानों की ओर से वादा खिलाफी करते हुए दिए गए समय से पहले ही सिंघु और टीकरी बार्डर पर बैरिकेट्स तोड़ दिए. जिसके बाद दिल्ली के कई हिस्सों में पुलिस और किसानों के बीच हिंसा भड़की और करीब 300 लोग घायल हो गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर चढ़कर अपना झंडा भी फहराया.