दिल्ली: (Delhi) किसान आंदोलन से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गणतंत्र दिवस पर किसानों को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद किसान संगठनों में फूट पड़ती हुई दिखाई दी. गाजीपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले वीएम सिंह ने आंदोलन खत्म करने का एलान कर दिया है. चिल्ला बॉर्डर पर भी धरना दे रहे भानू गुट ने भी धरना खत्म करने का एलान कर दिया है.
इस गुट ने लाल किले पर दूसरे रंग का ध्वज फहराए जाने के विरोध में आंदोलन को खत्म किया है. भानू गुट ने इसे गलत करार देते धरना खत्म करने के लिए कोर कमेटी की बैठक कर धरना खत्म करने का एलान किया. किसान नेता वीएम ने कहा क वुधवार को गाजीपुर बॉर्डर से हट जाएंगे. अब राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है. उन्होंने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.