दिल्ली: (Delhi) राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के मद्देनजर ट्वीटर ने बड़ा कदम उठाया है. Twitter की ओर से फेक न्यूज फैलाने के संदेह में 550 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं. मामले में इसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. मंगलवार को किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट भी सामने आ रही है.
उपद्रव करने के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 22 लोगों पर केस दर्ज कर चुकी है. इस उपद्रव के दौरान करीब 300 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. फिलहाल पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में ले लिया है. हिंसा में घायल हुए लोग अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हुए थे, जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.