दिल्ली: म्यांमार में इस सप्ताह की शुरुआत में वहां के प्रभारी सैन्य अधिकारीयों ने तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है. इस मामले कलकल बीच लोगों ने यंगून में बर्तन और प्लास्टिक बोतलें बजाकर सैन्य तख्तापलट का विरोध जताया था. शुक्रवार को सैन्य सरकार फेसबुक और अन्य अप्प पर पाबंदी लगते हुए संचार ऑपरेटरों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को ट्विटर और इंस्टग्राम के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है.
बतादें की एक बयां सामने आया है जिसमे कहा गया है कि कुछ लोग अफवाह फ़ैलाने के लिए इन दोनों प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं जिस कारण इन दोनों प्लेटफार्म पर पाबन्दी लगा दी गयी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के बाधित होने और उन्हें बंद किये जाने पर नजर रखने वाले ‘नेटब्लॉक्स’ ने इस बात की पुष्टि की है कि रात दस बजे से ट्विटर सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
यहां भी पढ़ें: चीन की चुनौतियों का सीधी तरह सामना करेगा अमेरिका : जो बाइडेन
नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी ‘टेलीनॉर’ म्यांमार में काम कर रही है उसने बताया कि उसने आदेश का पालन किया है, साथ ही साथ निर्देश की आवश्यकता पर सवाल भी उठाएं है, म्यांमार में सरकारी मीडिया और देश में समाचार तथा सूचना का मुख्य स्रोत बन चुके फेसबुक पर नजर राखी जा रही है. उनका कहना है की फेसबुक का इस्तेमाल प्रदर्शन आयोजित करने के लिए भी किया जाता है.