दिल्ली (Delhi). गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ओर से निकाली जाने वाली ट्र्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल पर लगातार जानीमानी हस्तियां ट्वीट्स कर रही हैं. ट्वीट्स के जरिए मचे बवाल पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस मुद्दे पर बोलने वाले लोगों में कुमार विश्वास, प्रकाश राज, तापसी पन्नू जैसी हस्तियां शामिल हैं.
किसान रैली पर मचे बवाल पर ट्वीट करने वाली हस्तियों में पहला नाम है बहुचर्चित कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
आंदोलनों की सफलता इन चार बातों पर निर्भर होती हैं-
1. आंदोलन का उद्देश्य आख़री आदमी तक सही-सही समझा पाना
2. आंदोलन के कुछ सर्वसम्मति से बने मानक चेहरे होने
3. आंदोलन की गति सता विरोध से किसी भी हाल में देश-विरोधी न होने देना
4. राष्ट्रीय सम्पत्ति,राष्ट्रीय मनोबल पर चोट न करना
वहीं इस कड़ी में दूसरा नाम है बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ओनिर का. जिन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह चिंताजनक है. ओनिर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट के जरिए ओनिर ने किसानों की ट्रैक्टर रैली से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पुलिस उनपर आंसूगैस के गोले दागते हुए दिखाई दे रही है.
इसके अलावा तीसरा नाम है तापसी पन्नू का. जिन्होंने एक न्यूज चैनल की ओर से किसान रैली पर पब्लिश की गई खबरों का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि, मेरी टाइमलाइन पर एक के बाद एक आने वाले ये दो न्यूज आइटम हमारे देश के हालातों को बखूबी दर्शाते हैं.
वहीं चौथा नाम मशहूर अभिनेता प्रकाश राज का भी है. जिन्होंने ट्वीट करते हुए किसानों को अपना समर्थन दिया है.
आपको बता दें कि यब सिलसिला यहीं पर नहीं रुक रहा. इसके अलावा तहसीन पूनावाला और ऋचा चड्ढा ने भी इस बारे में ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.