दिल्ली: (Delhi) किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर आज चक्का जाम किया. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी प्रदेशों में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चक्का जाम बुलाया गया. इस दौरान किसानों ने अलग-अलग जगहों पर जाम लगाया तो कई जगह सड़कें सुनसान देखी गई. चक्का जाम के तहत कोई किसान दिल्ली की ओर नहीं आया.
पूरे देश में कृषि कानूनों के विरुद्ध 12-3 बजे तक चला चक्का जाम खत्म हो गया है. किसान नेताओं ने चक्का जाम खत्म किए जाने का ऐलान किया. इस दौरान देश के काफी हिस्सों में असर दिखाई दिया. वहीं किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में किसानों का चक्का शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में गुस्साए किसानों ने रुकवाई बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग, किया विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि किसानों को देश की मिट्टी से जोड़ेंगे. ये जन आंदोलन है. रोटी तिजोरी में बंद न हो ये उसका आंदोलन है. उन्होंने कहा कि यूपी व उत्तराखंड में कुछ लोग हंगामा करने वाले थे, इसी वजह से वहां चक्का जाम नहीं किया जाएगा. हम कहीं नहीं जा रहे, हम अक्टूबर तक बैठेंगे.