दिल्ली : पश्चिम बंगाल इन दिनों चुनाव के अलावा एक अन्य मामले में भी सुर्खियों में है. आज सीबीआई ममता बनर्जी की बहू से कोयला घोटाले के मामले पूछताछ करेगी. खास बात यह रही कि ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी और रूजिरा से मिलने उनके घर गई थीं , जैसे ही सीएम बाहर निकली वैसे ही सीबीआई की टीम अभिषेक के घर आ पहुंची.
ये भी पढ़े – बाहरी लोगों को किसानों का दर्द समझ आता है लेकिन सरकार को नहीं – राहुल गांधी
दरअसल 21 फरवरी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की कोलकाता स्थित एंटी करप्शन ब्रांच ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी रूजिरा नरूला को कोयला चोरी और अवैध उत्खन्न के मामले में समन भेजा. पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआई ने 21 फरवरी को 3 बजे पहुंचने को कहा था लेकिन वो उपस्थित नहीं हो पाई. इसके बाद 22 फरवरी को सीबीआई ने रूजिरा की बहन मेनका गंभीर से भी इस मामले में पूछताछ की. हालांकि रूजिरा नरूला ने भी सीबीआई से आग्रह किया कि वे 23 फरवरी को उनके घर आकर पूछताछ कर ले और सीबीआई ने इसकी मंजूरी भी दे दी
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब उनका ना्म विवादों में सामने आया हो. पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी रूजिरा पर सोना तस्करी का आरोप लगा था . उनपर बैंकॉक से कोलकाता सोना लाने आरोप लगा था. रूजिरा 2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई थी .