दिल्ली: शुक्रवार को बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन है, इसलिए राजसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक ही जारी रहेगी. आठ मार्च से आठ अप्रैल तक बजट सत्र के दुसरे चरण की शुरुआत होगी. बता दे की आज बजट के पहले सत्र के आखिरी दिन पर टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया और इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, ‘पार्टी में मुझे घुटन महसूस हो रही थी.’
अभी तक TMC कई सांसदों ने टीएमसी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं. लेकिन संसद दिनेश त्रिवेदी ने अभी ऐसा कुछ बयान नहीं दिया है. उन्होंने राज्य सभा में बस इतना कहा कि “मै अपनी पार्टी का आभारी हूँ, की उन्होंने मुझे यहां भेजा। उन्होंने कहा कि मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि यदि आप यहाँ बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं डब्ल्यूबी के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.”
यहां भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया नियमों पर संशोधन का किया ऐलान
टीएमसी को छोड़ कर कई लोग बीजेपी में शामिल
सुवेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, तापसी मंडल, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, अशोक डिंडा, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, शीलभद्र दत्ता, श्यांपदा मुखर्जी, बनश्री मैती, बिस्वजीत कुंडू, प्रबीर घोषाल, वैशाली डालमिया, रथिन चक्रवर्ती, रुद्रनील घोष और पार्थसारथी चटोपाध्याय भाजपा में शामिल हो चुके हैं