दिल्ली (Delhi). प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में जिस जगह पर रैली को संबोधित किया था, वहां टीएमसी के नेताओं ने जाकर गंगाजल छिड़का. उनका कहना है कि इस जगह पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर गलत आरोप लगाए हैं, इसलिए इस जगह पर गंगाजल छिड़क कर हम इसे शुद्ध करने आए हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को TMC के नेताओं की ओर से यह अभियान चलाया गया. इसकी अगुवाई टीएमसी के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने की. टीएमसी का आरोप है कि पीएम मोदी ने यहां की जनसभा में ममता बनर्जी पर गलत आरोप लगाए हैं, केंद्र सरकार बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. ऐसे में टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने यहां गंगाजल छिड़क कर अब मैदान को सही कर दिया है.
यह भी पढ़ें: टूलकिट मामले में फंसी दिशा रवि को मिली जमानत
पर्यावरण को लेकर भी प्रधानमंत्री को घेरा:
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रधानमंत्री को पर्यावरण को लेकर भी घेरा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए यहां पर जो हेलीपैड बनाया गया, उसके लिए कई पेड़ काटे गए हैं. यहां पर तीन हेलीपैड बनाए गए, जिसके लिए एक सौ साल पुराने पेड़ को काट दिया गया. जिसके चलते उन्होंने हेलीपैड वाली जगह पर वृक्षारोपण का अभियान भी चलाया. उनका कहना है कि बीजेपी की ओर से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसकी भरपाई टीएमसी कर रही है.