दिल्ली (Delhi). उत्तराखंड में सत्ता बदल का खेल चल रहा है. कल ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद आज राज्य की कमान संभालने के लिए नया मुख्यमंत्री भी चुन लिया गया है. तीरथ सिंह रावत अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंडल की बैठक में इसका ऐलान किया गया था. तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल से सांसद हैं और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. जानकारी है कि आज शाम 4 बजे उत्तराखंड में उनका शपथग्रहण समारोह होगा. वहीं नए मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं संघ प्रचारक रहा, विद्यार्थी परिषद से जुड़ा, संगठन मंत्री बना. जो मुझे ज़िम्मा मिला वो मैंने निभाया, आगे भी निभाने की कोशिश करूंगा.’
यह भी पढ़ें: क्वॉड के ऑनलाइन समारोह में मिलेंगे पीएम मोदी और जो बाइडेन, जापान-ऑस्ट्रेलिया भी होंगे शामिल
बता दें कि बुधवार को खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने नए नेता का चुनाव किया है, जो अब उत्तराखंड की कमान संभालेगा. मालूम हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसकी घोषणा उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके दी थी. त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुसार उन्होंने इस्तीफा दिया है.