दिल्ली (Delhi). उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले विवाद के बीच तीरथ सिंह रावत की बेटी की रिप्पड जींस पहने फोटो भी वायरल होने लगी है. लोग फोटो को ये कह कर शेयर कर रहे हैं कि जब तीरथ सिंह रावत की बेटी ही फटी जींस पहनती है तो वे दूसरी महिलाओं के कपड़ों पर तंज कैसे कस रहे हैं. लेकिन यहां वायरल हो रही तस्वीर का सच कुछ और ही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, जबरन नशीली गोलियां देकर करवाया जाता था गंदा धंधा
दरअसल जिस लड़की की तस्वीर लोग तीरथ सिंह रावत की बेटी बताकर शेयर कर रहे हैं, वे चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस चित्रांशी रावत हैं. जिनके पिता का नाम भी तीरथ सिंह रावत है लेकिन वे उत्तराखंड के सीएम की बेटी नहीं हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की सफाई खुद एक मीडिया हाउस को दी है. आजतक से बात करते हुए चित्रांशी ने कहा, ‘मेरी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मैं फटी जीन्स पहनी हुई हूं और मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी बताया जा रहा है. ये सच है कि मेरे भी पिता का नाम तीर्थ सिंह रावत है. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की बेटी के तौर पर मेरी वायरल फोटो सच से परे है.’