दिल्ली (Delhi). राजधानी के आजादपुर मंडी इलाके में मंगलवार सुबह दो संदिग्ध चोरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि आजादपुर मंडी में दो संदिग्ध चोरों को लोगों ने बुरी तरह से पीटा है. खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जहां 24 वर्षीय लोकेश पुत्र संजय, भडोला गांव निवासी और भैया पुत्र रमन, जहांगीर पुरी निवासी घायल अवस्था में मिले. जिसके बाद पुलिस ने दोनों घायलों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, पार्टी का जताया आभार
वहीं पुलिस ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. इसके अलावा राजौरी गार्डन में पड़ोसी से झगड़े के दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक के माता-पिता समेत परिवार के अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.