दिल्ली: बीते साल कोरोना वायरस के चलते देश के सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था. जिस कारण सिनेमाघरों के संचालकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. देश में लाकडाउन ख़तम होने के बाद सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला गया था. लेकिन अब सभी सिनेमाघरों को पूरी तरह से खोलने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने राकेश टिकैत सहित 12 नेताओं को भेजा नोटिस
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 फरवरी से सिनेमा हॉल को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ- साथ हॉल में कोरोना से संभंधित सभी दिशा निर्दशों का पूर्णता पालन किया जाएगा. प्रकाश जावेड़कर ने बताया कि सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित कर रही है. ज्यादा भीड़ एक साथ न हो इसलिए दो शो के बीच में थोड़ा समय रखा जाएगा. बता दें की पहले सरकार में गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति दी थी. जिसमे दो लोगों के बीच एक कुर्सी खाली होतो थी. सिनेमाघरों के पूरी तरह न खुलने के कारण ज़्यदातर फिल्म निर्माता फिल्मों को रिलीज़ नहीं कर रहे हैं, जिससे सिनेमाघरों के संचालकों को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़े: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर, कहा दिल्ली सरकार किसानों के साथ
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने OTT को लेकर मिल रही शिकायतों पर भी संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया की OTT पर चलने वाले कुछ सिरिअल्स के बारे में बहुत शिकायतें मिल रही हैं. OTT की फिल्म, फिल्म, डिजिटल अखबार पर प्रेस कॉउन्सिल, केबल टेलीविज़न, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था, इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारु व्यवस्था की घोषणा की जाएगी.