दिल्लीः पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव आ सकता है. इस दौरान, पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली और गरज के साथ बारिश की संभावना भी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खुशनुमा रहेगा. साथ ही, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक अच्छी खासी बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश में कमी आएगी. जबकि, 18-19 मार्च को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ आदि सभी जगहों पर बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अरुणाचल के अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केरल में रुक रुककर बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र में कुछ जगहों और आसपास के क्षेत्र में बौछार पड़ सकती है.
यहां भी पढ़ें: हाई कोर्ट का यूपी पंचायत चुनाव पर फैसला, 2015 के आधार पर होगा सीटों पर आरक्षण
अगले कुछ दिन तक तापमान में वृद्धि के बीच, असामान्य गर्मी या भीषण गर्मी की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में, कच्छ और सौराष्ट्र को छोड़कर देशभर में हीट वेव (Heat Wave) की संभावना नहीं है. कच्छ और सौराष्ट्र में अगले दो दिन में हीट वेव की स्थिति बन सकती है.
राजधानी में मौसम का हाल
सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले महीने का सर्वाधिक तापमान था. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.