दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. केके अग्रवाल इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में है.सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें अग्रवाल लाइव सेशन के दौरान अपनी बीवी को अकेले वैक्सीन लगवाने की बात बताते है और इस बात पर उनकी पत्नी खफा हो जाती है. बस फिर क्या ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो मीम वर्ल्ड में छा गया.
वीडियो के वायरल होने के बाद डॉ. केके अग्रवाल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को चेहरे पर खुशी आने से उन्हें अच्छा लगा, लेकिन बड़ा मैसेज यही है कि लोग वैक्सान जरूर लगवाएं. डॉ अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. मुझे खुशी है कि उससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकी है. इस मुश्किल घड़ी में हंसी ही सबसे बेहतर दवाई है. आपके मेरी वजह से जो खुशी हुई है वो कुछ नहीं बस मेरी पत्नी को मेरे स्वास्थ्य की चिंता है. ऐसे में मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आपको जब भी मौका मिलें, वैक्सीन जरूर लगवाएं.
डॉ. केके अग्रवाल ने लिखा कि वो खुश हैं कि इसके कारण काफी लोगों को वैक्सीन की महत्ता का पता लगा, जो डॉ. के रूप में समझाना उनका एक मिशन ही था. आप ये भी मानेंगे कि वैक्सीन ना लेना ही सबसे बड़ा मजाक होगा.