दिल्ली (Delhi). अमृतसर में ट्रेन की पटरियों पर बैठे किसानों ने 169 दिनों बाद अपना धरना खत्म कर दिया. जिसके बाद अब रेल सेवा फिर से बहाल हो सकेगी. किसानों के धरने के कारण रेल विभाग कुछ ही ट्रेनों का संचालन कर पा रहा था, जिसके कारण किसानों और व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, आसमान ने छाए बादलों ने एनसीआर को भिगोया
जानकारी के अनुसार जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन से किसानों का धरना खत्म होने के बाद अब अमृतसर से दिल्ली का सीधा यातायात शुरू हो सकता है. इससे पहले तक किसान आंदोलन के कारण कुछ ही गड़ियों का संचालन होता था. जो कि तरन तारन से होकर अमृतसर पहुंचती थी. रेल सेवा दोबारा शुरू होने से ट्रेन पर काम करने वाले और कुलियों ने भी राहत की सांस ली है. रेल सेवा रद्द होने के कारण इनके कामकाज पर काफी असर पड़ा था.