दिल्ली: म्यांमार में मंगलवार को लोग वहां के सबसे बड़े शहर में तख्तापलट के विरोध में भारी संख्या में सड़कों पर उतर आए और साथ ही साथ लोगों ने गाड़ियों के हॉर्न बजाए और बर्तन बजाकर अपना गुस्सा प्रकट किया. पहले कुछ समय के लिए ही ये प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन धीरे- धीरे हर मिनट के साथ ये प्रदर्शन बढ़ता चला गया. करीबन सवा घंटे तक लोग सड़कों पर रहे और हिरासत में ली गयी नेता आंग सान सू की की अच्छी सेहत की कामना कर रहे थे.
विरोध में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि म्यांमार की संस्कृति में ढोल पीटने का अर्थ शैतान को मार रहे हैं होता है. आंग सान सू ची के कई समर्थक समूह और उनके करीबी विश्वासपात्रों ने म्यांमार के लोगों को तख्तापलट के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए आग्रह किया. बता दें कि म्यांमार की सेना ने एक साल के लिए देश में आपातकाल की घोषणा करदी है. सेना ने देश की नेता आंग सान सू की को हिरासत में ले लिया था और साथ में राष्ट्रपति विन म्यिंट को को राजधानी नैपीडॉ में नजरबन्द कर दिया गया है.
यहाँ भी पढ़े: विश्व वेटलैंडस दिवस 2021
म्यांमार सरकार का तख्तापलट करने वाले कमांडर इन चीफ ऑफ़ द डिफेंस सर्विस मिन ऑन्ग ह्लेनिंग साल 2011 से ही इस पद पर हैं. साथ ही साथ वो नेशनल सिक्योरिटी कॉउंसिल के भी सदस्य है. साल 2011 की शुरुआत में उन्हें सेना का जनरल बनाया गया था, इसके बाद 5 स्टार जनरल 2013 में बनाया गया. 5 नवंबर 2020 को उन्हें तातमदेव, जो देश की सेना का आधिकारिक नाम है, सीनियर जनरल घोषित किया था. जिसे देश के उप- राष्ट्रपति के बराबर दर्जे पर माना जाता है.