दिल्ली (Delhi). मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत हो गई है. उनका शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का लग रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार ठाणे के डीसीपी ने बताया कि मनसुख हीरेन नामक एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी गाड़ी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर पाई गई थी. उन्होंने बताया कि मनसुख ने कलवा खाड़ी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम का बड़ा ऐलान, हरिद्वार में बंद होंगे स्लॉटर हाउस
बता दें कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन छड़ें मिली थीं. गाड़ी में एक धमकी भरी चिट्ठी भी लिखी हुई मिली थी. जिसमें कहा गया है कि‘नीता भाभी, मुकेश भैया ये तो सिर्फ झलक है. इस घटना के बाद मुकेश अंबानी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया था कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो गाड़ी खड़ी की गई थी, वो मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी. गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था.