इन दिनों देश में पेट्रोल के बढ़े हुए दामों से लोगों में नाराजगी का माहौल है. इसे लेकर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गैमन ब्रिज के नजदीक एक बड़ी अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जहां एक शख्स स्कूटी को कंधों पर लेकर जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
फिलहाल ये वीडियो कब का है ये खुलासा नहीं हो पाया है. स्कूटी लेकर जाने वाला शख्स कौन है और उसने कंधे पर स्कूटी क्यों उठाई है? क्या वो सच में पेट्रोल के दामों में बढोतरी से नाराज हैं या उनकी स्कूटी खराब हो गई है या उसमें तेल खत्म हो गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई मायनों में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत व रंगोली ने SC का किया रुख, सोशल मीडिया केस को हिमाचल ट्रांसफर करने की मांग
कोई कह रहा है कि पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार होने की वजह से व्यक्ति गुस्से में है, जिसकी वजह से उसने स्कूटी को कंधे पर उठा लिया है. बहरहाल इस वीडियो से चर्चा का दौर शुरु हो गया है. आमतौर पर लोग धक्का देकर ही बाइक या स्कूटी को लेकर जाते हुए दिखाई देते थे, लेकिन इन्होंने तो इतनी भारी स्कूटी को लादकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इन्हें जानने के लिए उत्सुक है.