मध्यप्रदेश: (Madhya Pradesh) राजगढ़ जिला कोर्ट में जज ने पोक्सो एक्ट के तहत एक दोषी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई. सज़ा सुनकर दोषी हैरान रह गया. मौके का फायदा उठाकर दोषी कोर्ट से फरार हो गया. इस घटना के बाद राजगढ़ एसपी सहित कई पुलिसकर्मी दोषी की तलाश में कई किलोमीटर पैदल आरोपी की तलाशते रहे, लेकिन अभी तक फरार अपराधी का पता नहीं चल पाया है.
दरअसल ये मामला रायगढ़ जिला कोर्ट परिसर का है. यहां पॉक्सो एक्ट समेत नाबालिग के साथ रेप करने के केस में कोर्ट के फैसला सुनाते ही दोषी जितेंद्र कोर्ट के मुंशी को धक्का देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा समेत कई पुलिसकर्मी अपराधी की तलाश करते रहे. जानकारी के मुताबिक दो साल पहले आरोपी ने मानसिक विकलांग बच्ची के साथ रेप किया था.
ये भी पढ़ें: चार युवकों के साथ घर से भागी लड़की तो पंचायत ने पर्ची निकलवाकर कराई शादी
जब बच्ची गर्भवती हो गई तब परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने आपबीती बताई. इसके बाद 2018 में दो साल पहले नाबालिग पीड़िता को लेकर उसके घरवाले राजगढ़ थाने पहुंचे व आरोपी परिजनों को घटना के बारे में बताया. लड़की के परिजनों के मुताबिक राजगढ़ थाने में पॉक्सो एक्ट समेत नाबालिग से रेप करने व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. जब जिला राजगढ़ कोर्ट ने अपराधी को उम्रदैक की सज़ा सुनाई तो वह कोर्ट से भाग गया.