दिल्ली : देश में कोरोना वायरस एक फिर तेजी से फैलता जा रहा है. इस साल के सबसे ज्यादा केस पिछले 24 घंटे में आए है. ढाई महीने बाद 24 हजार से ज्यादा केस भारत में आए है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24,882 हजार नए कोरोना केस आए है और 140 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 19,957 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है.
देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए है. कुल एक लाख 58 हजार 446 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. एक करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है. वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या दो लाख 2 हजार 22 हो गई है.
ये भी पढ़ें – आगरा हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, घटना में मारे गए नौ लोग
महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में पहले पायदान पर है. शुक्रवार को महराष्ट्र में 15,817 नए मामले सामने आए और 56 लोगों को मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए और मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई. हालांकि देश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है.