दिल्ली: आम आदमी को सरकारी तेल कंपनियों की तरफ एक और बड़ा झटका मिला हैं. तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. 25 फरवरी से बढ़े हुए दाम लागू हो गए हैं. बता दें की इस महीने में तीसरी बार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. आज बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक इजाफा किया गया है.
1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे. 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया. 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है. 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई.
यहां भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग की मुठभेड़ में JeM के 2 आतंकी मारे गए
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. लेकिन इस बार सिर्फ फरवरी में कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद ही दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं.